गुरुग्राम के फाजिलपुर बादली गांव में घटी एक अजीबो-गरीब घटना ने गांववालों को बुरी तरह से डरा दिया हैं। गांव के लोगों ने जब खेत में आसमान से एक बड़ा सा पत्थर गिरते देखा, तो वे बुरी तरह से घबराकर इधर उधर भागने लगें। लोगों को लगा कि आसमान से बम या फिर उल्का पिंड गिर रहे हैं।

बता दे, राजबीर यादव नाम के एक व्यक्ति ने अपने गेहूं के खेत में एक बड़ा सा पत्थर गिरते हुए देखा, जिसके गिरने से वहां एक फुट गहरा गड्ढा बन गया। खेत में हुई इस घटना से लोगों में अफरा-तफरा मच गई, साथ ही लोग यह जानना भी चाहते थे कि यह सफ़ेद पत्थर जैसी चीज क्या है। गांव के लोगों ने जब सफ़ेद पत्थर देखें, तो उन्हें लगा कि एलियन ने उनके लिए तोहफा भेजा है और लोगों ने उसके टुकड़े अपने घर ले जाकर फ्रिज में रख दिए।

जब इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और गांव के सरपंच तक पहुंची, तो उन्होंने घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच-पड़ताल करने की ठानी। पुलिस ने आला अफसरों को इस घटना की जानकारी दी। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के साइंटिस्ट ने उन पत्थरों के सैंपल इकठ्ठा किए और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को भी अलर्ट कर दिया।

वैज्ञानिकों ने जब उस अजीब चीज की जांच की तब वे चौंक गए, क्योंकि खेत में मिला सफ़ेद पत्थर कोई उल्का पिंड नहीं था, बल्कि विमान के शौचालय से निकलने वाला जमा हुआ मल था, जिसे ‘ब्लू आइस’ भी कहते हैं।

बता दे, हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को यह आदेश दिए थे कि, यदि कोई एयरलाइन अपने टॉयलेट को बीच हवा में खाली करता है तो उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here