Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने भरा पर्चा, नामांकन के समय दिखी विपक्ष की एकजुटता

0
2
Vice President Election 2025
Vice President Election 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार (21 अगस्त) को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, सपा नेता रामगोपाल यादव और शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत समेत कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे। अब उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में उनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन से होगा।

रेड्डी के नामांकन के लिए चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिन पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा समेत 160 सांसदों ने प्रस्तावक और अनुमोदक के तौर पर हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के लोकायुक्त रह चुके हैं।

दक्षिण भारत से हैं दोनों उम्मीदवार

दिलचस्प पहलू यह है कि इस बार उपराष्ट्रपति पद की रेस में दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं।

  • सीपी राधाकृष्णन – भाजपा के वरिष्ठ नेता, तमिलनाडु में पार्टी की जड़ें मजबूत करने में अहम भूमिका, जन्म तिरुप्पुर में।
  • बी. सुदर्शन रेड्डी – पूर्व जज, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के रंगारेड्डी जिले से।

एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने बुधवार (20 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था। वहीं विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी के नामांकन के मौके पर विपक्षी दलों की एकजुटता साफ नजर आई।

जयराम रमेश का बयान

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर रेड्डी के नामांकन की जानकारी साझा की और उनका बयान भी पोस्ट किया।