Vaccine: देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खतरों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से (15-18) वर्ष के किशोरों को कोरोना टीका (Vaccine) लगाने की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद डीजीसीए ने किशोरों को टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि कोविड-19 वैक्सीन महाभियान के तहत दी जा रही वैक्सीन के लिए अब तक 3.27 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

Vaccine: किशोरों को दी जाएगी Covaxin का डोज
कल शुरु होने वाले टीकाकरण महाभियान के तहत किशोरों को भारत बायोटेक और आईसीएमआर की बनाई वैक्सीन Covaxin दी जाएगी। गौरतलब है कि यह देश की पहली स्वदेशी वैक्सीन है।

देश में वैक्सीनेशन के आकड़े
भारत कोरोना से लगातार जंग लड़ रहा है। कोरोना महामारी को हराने के लिए भारत में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को चलाया जा रहा है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 92,17,97,806 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।
जिसमें 45 से अधिक उम्र वालों की रजिस्ट्रेशन की संख्या 34,77,83,476 है। 18-44 वर्ष उम्र वालों की संख्या 57,36,87,168 है। वहीं 3 जनवरी से किशोरों को लगने वाली वैक्सीन के लिए अब तक 3,27,162 किशोरों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए किशोरों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन बहुत महत्वपूर्ण बताई जा रही है। देश में 3 जनवरी से शुरू होने वाले 15 से 18 उम्र वालों के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार 1 जनवरी से ही शुरू हो गया है।
सरकार की अधिकारिक एप CoWin के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन 3.27 लाख लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग की। बता दें कि देश भर में करीब 10 करोड़ किशोरों को वैक्सीन दी जानी है।

Vaccine: रजिस्ट्रेशन के लिए कौन सी डॉक्यूमेंट जरूरी?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 15-18 साल की उम्र के किशोरों को केवल भारत बायोटेक की Covaxin लगाई जाएगी। इस मामले में कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म के चीफ डॉक्टर आरएस शर्मा ने बताया था कि 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए वैध माना जाएगा।
अगर बच्चों के पास 10वीं कक्षा का पहचानपत्र है तो वह भी मान्य होगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कई स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं हो सकता है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, 15-18 साल के बच्चों के लिए कोविन के अलावा वेरिफायर/वैक्सीनेटर के जरिए ऑन-साइट भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:
- जल्द आ सकता है Covid-19 Vaccine का Booster Dose, Bharat Biotech ने DCGI को भेजा आवेदन
- COVID Vaccine Registration : वैक्सीन के लिए ऐसे करें Registration और Certificate Download