उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, प्लान-B के तहत हेलिकॉप्टर से पहुंचाई जा रही राहत टीमें, CM धामी मौके पर मौजूद

0
6
उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। आपदा के तीसरे दिन प्रशासन युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है। ज़िला और राज्य प्रशासन लगातार राहत पहुंचाने की कोशिशों में लगा है, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के चलते चुनौतियां बरकरार हैं।

धराली को जोड़ने वाली कई सड़कें भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बह गई हैं, जिससे ज़मीनी रास्ते से राहत पहुंचाना कठिन हो गया है। इसी कारण प्रशासन ने वैकल्पिक योजना यानी प्लान-B को लागू किया है। इसके तहत रेस्क्यू टीमें अब हेलिकॉप्टर के ज़रिए प्रभावित इलाकों तक पहुंचाई जा रही हैं।

हेलिकॉप्टर से भेजी जा रही हैं टीमें

उत्तरकाशी के भटवाड़ी हेलीपैड से NDRF और SDRF के जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए धराली भेजा जा रहा है, जिससे राहत अभियान में गति आई है। बीते दिन शाम तक कुल 17 लोगों को सुरक्षित निकाल कर भटवाड़ी लाया गया। साथ ही 50 से अधिक बचावकर्मी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें हेलिकॉप्टर के माध्यम से थराली और हर्षिल भेजी गई हैं।

आपदा के तीसरे दिन की शुरुआत के साथ ही फिर से रेस्क्यू शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं उत्तरकाशी में डटे हुए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। उनके साथ उच्च स्तरीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने क्या कहा?

बुधवार रात एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता शेष लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन मिला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से लगातार संवाद हो रहा है।

फिलहाल धराली पहुंचने के लिए कोई भी सड़क मार्ग चालू नहीं हो पाया है। सभी ज़मीनी रास्ते अभी भी क्षतिग्रस्त हैं, जिससे सड़क से राहत पहुंचाना संभव नहीं है। ऐसे में राहत और बचाव कार्य पूरी तरह हवाई मार्ग पर निर्भर है।