बीजेपी शासित राज्यों में लव जिहाद को लेकर कवयाद शुरू हो गई है। सभी राज्य लव जिहाद के खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं। लव जिहाद को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी के चर्चित नेता गिरिराज सिहं ने बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली सरकार से लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बिहार को भी सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है। वहीं इस मामले पर जेडीयू-बीजेपी आमने-सामने आते दिख रहे हैं। जेडीयू ने कहा कि अगर कोई ऐसे बयान देता है इस पर ज्यादा चर्चा की जरूरत नहीं है।

लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है- गिरिराज

जेडीयू लव जिहाद पर कुछ भी कहने से कतरा रही है। पर भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से इस मुद्दे को उठा रही है उससे साफ हो गया है कि, जेडीयू जल्द ही इस मुद्दे को भुनाना शुरू करेगी। यही वजह है कि बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि लव जिहाद आज सामाजिक समरसता के लिए एक तरह से कैंसर हो गया है। अब कई राज्य इसके लिए कानून बनाने की मुहिम में लग गए हैं। बिहार को भी इसको सांप्रदायिकता का नाम न देकर सामाजिक समरसता के लिए लव जिहाद पर काम करने की जरूरत है।

लव जिहाद पर बने कानून

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध है कि वह लव जिहाद पर कानून बनाएं। लव जिहाद वाली समस्या को जड़ से समाप्त करना होगा और अगर बिहार में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाया जाए तो अच्छा होगा।

नीतीश कुमार सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं

जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हैं। कोई सरकार क्या फैसला ले रही है, यह उनका मामला है। लव जिहाद पर हमारी सरकार को निर्णय लेना है। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी दबाव की राजनीति नहीं की है। समाज को तोड़ने वाला कोई भी प्रस्ताव आएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हमारा विश्वास सद्भाव में है-संजय सिंह

गिरिराज के बाद जेडीयू की ओर से पार्टी के वरिष्ट नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। उनसे जब गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर आप लोग चर्चा मत करिए। कभी-कभी किसी का बयान आता है तो इसका मतलब नहीं की उसको चर्चा करना है। इससे पहले जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारा विश्वास सद्भाव में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here