भारत में लोग ट्रैफिक नियम अपने लिए नहीं बल्कि पुलिस से बचने के लिए फॉलो करते हैं। पुलिस का सिर्फ डर बोलता है पर अगर वही पुलिस डराने की जगह हँसाने लगे और हसते हसते हमें ट्रैफिक रूल्स की क्लास दे जायें तो कैसा लगेगा आपको? हैं न चौकाने वाली बात!
Gorilla glass, screen guard, and a phone case on it. But helmets are too mainstream?
‘Where helmet’ to ‘wear helmet’ is the change we need. pic.twitter.com/CnCmsADRW3
— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) May 26, 2017
इन दिनों बेंगलुरु सिटी ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखा अभियान चला रही है। इस अभियान के जरिए बेंगलुरु सिटी पुलिस बाइक चलाने वालों को हेलमेट का महत्व समझा रही है। लोगों को हेलमेट का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस फनी पोस्टर्स बना रही है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है। हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ऐसी ही मजाकिया तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में पुलिस लोगों को ये बता रही है कि जब आप अपने मोबाइल की सेफ्टी के लिए उसमें कवर और स्क्रीनगॉर्ड लगा सकते हैं तो अपने आप को बचने के लिए हेलमेट नहीं पहन सकते। क्या आपके लिए अपनी जान की कीमत इतनी सस्ती है?
Get rid of all the useless excuses and #BeSafe
Do not allow your loved ones to venture out on their super bikes without a proper Helmet pic.twitter.com/dXGQ4tsgPf
— DCP Traffic East (@DCPTrEastBCP) May 30, 2017
पहले भी बेंगलुरु पुलिस ऐसे फनी वीडियो बनाती रही है। इससे पहले गेम ऑफ थ्रोंस की एक फनी तस्वीर की मदद से बेंगलुरु पुलिस ने लोगों को जागरुक किया था। इतना ही नहीं ड्रग्स की समस्या से जूझ रही पुलिस ने ड्रग एडिक्ट को सही राह पर लाने का भी तरीका निकाल रखा है। इसके लिए बनाये पोस्टर में बताया जा रहा है कि ‘अगर आपका डीलर आपको आपकी डिलीवरी देने नहीं पहुंचा, तो इसकी वजह ये हो सकती है, कोई बात नहीं आप आकर पुलिस स्टेशन से ले जाएं।’ कुछ इसी तरह ‘रोड सेफ्टी अगेन करके’ भी इन्होने पोस्टर बनाया है जिसमें लिखा, ‘यही वो पल है, जब इन्हें पता चला होगा कि इन्हें अपना ये सर्कस सड़क पर नहीं लाना चाहिए था। अपनी और दूसरों की जिंदगियों को खतरे में क्यों डालना?’ हैं न कमाल का तरीका!
बेंगलुरु पुलिस ने ऐसे ही तमाम मामले जैसे ऑनलाइन फ्रॉड केस, ड्रिंक और ड्राइव लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसी बेहतरीन कोशिश की है। इस मुहिम से लोगों में पुलिस की एक नई पहचान पहुंची है और लोग इन पोस्टर्स और वीडियो को शेयर करके इस सकरात्मक प्रयास को बढ़ावा दे रहे हैं।
— M.G.N. Kumar (@DcpComdCentre) May 27, 2017