दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों का भारत दौरा लगातार जारी है। जॉर्डन के किंग के बाद अब वियतनाम के राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं। तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का दोनों देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने हैदराबाद हाउस में क्वांग का स्वागत किया। क्वांग पहली बार भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हैं। कुमार ने कहा, “भारत और वियतनाम के बीच इतिहास की साझा जड़ों के साथ जोशपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रिश्ता रहा है।

खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनामी राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने रक्षा और व्यापार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग सहित कई मुद्दों पर भी बातचीत की। इससे पहले उनसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी मुलाकात की।  क्वांग को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि आसियान-भारत संबंध व एक्‍ट ईस्‍ट पॉलीसी के भारत के फ्रेमवर्क में वियतनाम का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति क्वांग की यात्रा के दौरान भारत और वियतनाम के समग्र सामरिक संबंधों को और गहरा बनाने तथा द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा होगी।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ आज (शनिवार)  वियतनाम के राष्ट्रपति के साथ आधिकारिक बैठक होनी है। इसलिए दोनों देशों के बीच ऊर्जा, पोत परिवहन, और कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। विदित हो कि  वियतनाम नई दिल्ली की एक्ट ईस्ट नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है और फिलहाल दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) में भारत के लिए समन्वयक की भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here