पाकिस्तान भारत के खिलाफ चाहे जितना षड्यंत्र रचता रहे लेकिन भारत हमेशा पाकिस्तान की जनता के लिए उदार रवैया अपनाता रहा है और भविष्य में भी अपनाता रहेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी विदेश नीति के बल पर सिर्फ देश में ही नहीं पूरी दुनिया में प्रशंसा पा चुकी हैं। यहां तक की पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोगों का सुषमा स्वराज के प्रति काफी आदर भाव देखा गया है। इसी आदर भाव का एक नमूना एक बार फिर सामने आया है जब एक युवक ने वीजा के लिए सुषमा स्वराज से गुहार लगाई और कहा कि  ”अल्लाह के बाद आप ही हमारी आखिरी उम्मीद” हैं। अपनी दरियादिली दिखाते हुए विदेश मंत्री ने भी जवाब दिया कि भारत तुम्हें कभी नाउम्मीद नहीं होने देगा। मैंने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिशन से तुम्हारे परिवार को तुरंत वीजा जारी करने को कहा है।

बता दें कि युवक ने कुछ दिन पहले ही सुषमा स्वराज से भारत आकर अपना इलाज कराने की अनुमति मांगी थी। युवक ने इस बाबत सुषमा स्वराज को ट्वीट भी किया था।  शाहजैब इकबाल नाम के युवक ने पाकिस्तान में भारतीय हाई कमिशन से अपने भाई के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए भारत का वीजा मांगा था जिसका जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने वीजा देने में हामी भरी। विदेश मंत्री ने  किश्वर सुलताना नाम की महिला, जिन्हें नोए़डा के एक अस्पताल से लीवर ट्रांसप्लांट कराना है, को भी वीजा देने की घोषणा की।

पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा देने के लिए भारत की नीति पहले से ही उदार है। सुषमा स्वराज हमेशा से ही वीजा देने के लिए तत्पर रही हैं। विदेश मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी घोषणा की थी कि भारत मानवता को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के हर मरीज के लिए तुरंत वीजा उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here