तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। हादसे में गिट्टी से भरे ट्रक के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना चेवेल्ला मंडल के मीर्जागुड़ा क्षेत्र में हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर हुई, जब तांडूर डिपो की एक आरटीसी बस गिट्टी से लदे एक टिपर ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक पर लदी गिट्टी बस के अंदर जा घुसी, जिससे कई यात्री मलबे में दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में करीब 70 लोग सवार थे।
घायलों का अस्पताल में उपचार जारी
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर चेवेल्ला सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। कई गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के अस्पतालों में रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस भयावह घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत हैदराबाद के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए। साथ ही, उन्होंने मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थिति की लगातार निगरानी करने को कहा है।
पीएम मोदी ने की सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पीएमओ द्वारा एक्स (X) पर साझा किए गए संदेश में कहा गया कि “तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई इस दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”









