कश्मीर के हालात देख एक तरफ जहां आम लोग वहां जाने से डरने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ 14 साल की बच्ची लाल चौक पर तिरंगा फहरा कर देशभक्ति का पैगाम देना चाहती हैं। अहमदाबाद की रहने वाली तंजीम मेरानी रक्षाबंधन के दिन श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती हैं और इसके बाद वह सुरक्षाबल के जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाना चाहती है।
बता दें कि तंजीम पिछली बार भी लाल चौक पर झंडा फहराने गई थी पर खराब हालात के कारण वह तिरंगा नहीं फहरा पाई थी। तंजीम को वहां के खराब हालात के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी वह हिम्मत नहीं हारी है और वह इस बार भी वहां जाएगी।
तंजीम ने पिछले बार उसे रोक दिए जाने पर प्रश्न भी उठाया और पूछा है कि ‘हमें पिछली बार 15 अगस्त को वहां जाने के लिए इजाजत क्यों नहीं मिली? हमें इसके लिए इजाजत चाहिए भी नहीं, यह हमारा हक है। हमारे साथ सभी लोगों को वहां जाकर झंडा फहराना चाहिए।’
तंजीम का यह भी कहना है कि अगर इस बार उन्हें तिरंगा फहराने से रोका गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी। उनके जज्बे को देखते हुए तुलिप स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से पीएमओ को भी इसकी इन्फॉर्मेशन दे दी गई है।
अहमदाबाद के तुलिप स्कूल में पढ़ने वाली तंजीम की माने तो उसने खबरों में देखा कि जम्मू-कश्मीर में लोग पाकिस्तान का और आतंकी गुट आईएसआईएस का झंडा फहरा देते हैं। ऐसे में उसने सोचा कि वो भी श्रीनगर के लाल चौक पर खुद तिरंगा फहराकर इसका जवाब देगी।
वहीं तंजीम के पिता आमिर मेरानी की माने तो वह अपनी बेटी के इस फैसले के साथ हैं और वह सबसे पहले आर्मी के अधिकारियों से अपील करेंगे कि वे उनकी बेटी को तिरंगा फहराने दें।