पाकिस्तान भले ही अपनी नापाक हरकतों से बाज न आता हो पर भारत समय पड़ने पर हमेशा ही अपना बड़ा दिल दिखाते आया है।  इस बार भी बात कुछ ऐसी ही है। पाकिस्तान से  एक बाप  ने अपने बच्चे की इलाज के लिए भारत से गुहार लगाई थी।  सीमा पर जहां इतना तनाव है, वहीं ऐसे तनाव के बीच भी जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पता चला कि दिल की बीमारी से पीड़ित एक पाकिस्तानी बच्चा इलाज के लिए भारत आना चाहता है तो उन्होंने तत्काल उसके परिजनों को मेडिकल वीजा जारी करने का आदेश दिया है।

दरअसल ढाई महीने के पीड़ित बच्चे के परिजनों ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई थी।पाकिस्तान के नागरिक केन सिड ने ट्विटर पर अपने बीमार बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए कहा था, “मेरा बच्चा उचित इलाज नहीं मिलने से महरूम क्यों रहे? कोई जवाब है सर सरताज अजीज या मैडम सुषमा?” इसके जवाब में सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “नहीं।  बच्चे को उचित इलाज मिलेगा। कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें।  हम आपको मेडिकल वीजा देंगे।”  केन सिड एक इंजीनियर हैं। वह लाहौर में फॉरमैन क्रिस्टिन कॉलेज में प्रोजेक्ट मैनेजर हैं।

एक तरफ सीमा पार से गोलीबारी और आतंकवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान की करतूतों के खिलाफ भारत ने कड़ा रूख अपनाए रखा है।  दूसरी तरफ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा ऐसा फैसला लेना यह दिखता है कि भारत आतंकवाद को लेकर जहां सख्त है वहीं इंसानियत को लेकर नरम। इससे पहले रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी सुषमा को पत्र लिखकर कहा था कि बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत है। कुमार ने सुषमा से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।आपको बता दें कि सुषमा स्वराज ट्विटर के माध्यम से कई ऐसे लोगों की मदद कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here