हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 28 घायल

0
13
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़

हरिद्वार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां मनसा देवी मंदिर में रविवार को भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अब तक 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई है, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराने में जुटी हैं।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मनसा देवी मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ के चलते अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें कई लोग दब गए। फिलहाल कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा मंदिर की सीढ़ियों पर हुआ।

भगदड़ की असली वजह क्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि रविवार होने के कारण मंदिर में आम दिनों के मुकाबले कहीं अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई थीं। इसी दौरान किसी कारण अफरा-तफरी मच गई और धक्का-मुक्की होते-होते स्थिति बेकाबू हो गई।

सावन का महीना होने के कारण हरिद्वार में तीर्थयात्रियों और कांवड़ियों की बड़ी संख्या में आवाजाही हो रही है। ऐसे में प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे व्यवस्थाएं चरमराती नजर आ रही हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि भीड़ नियंत्रण में चूक कहां हुई।