पिछले 21 सालों से तृणमूल कांग्रेस का साथ देने वाले और ममता के किले में एक-एक ईट जोड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी ममता पर जमकर बरस रहे हैं। अधिकारी ने कहा, कि शर्म आती है बीते 21 साल से वह टीएमसी के साथ थे। अधिकारी ने टीएमसी पार्टी में अनुशासन की कमी होने का दावा किया और साथ ही यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को अब पीएम मोदी के हाथों में सौंपना होगा।

बीजेपी ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘जिस राजनीतिक पार्टी से मैं पहले जुड़ा हुआ था उसमें अब अनुशासन नहीं बचा। वह पार्टी से कंपनी बन गई है। मुझे शर्म आती है कि मैं उस पार्टी से 21 सालों तक जुड़ा रहा।’

MAMTA

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की बैठकों में पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकॉर्ड तक नहीं किया जाता। अधिकारी ने कहा, ‘हम मिलकर काम करेंगे ताकि राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला बन जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।’

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि अनेक राज्यों ने किसानों को लाभ दिलाने के लिए इस योजना का फायदा उठाया है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इससे इनकार कर दिया और किसानों को इसके लाभों से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा, ”अब जरूरी है कि देश में शासन कर रही पार्टी ही यहां भी सत्ता में आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here