चुनावी मौसम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी बहस और ज्यादा तीखी हो गई है। सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी के गढ़ समझे जाने वाले इंदौर में रोड शो करके अपनी ताकत का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने पनामा पेपर और व्यापम का जिक्र करते हुए शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय पर जमकर हमला बोला।
#BREAKING: कांग्रेस अध्यक्ष #RahulGandhi पर केस सकते हैं #शिवराज_सिंह_चौहन, राहुल ने #पनामा_लीक मामले में शिवराज के बेटे पर लगाया था आरोप
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) October 30, 2018
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे पर राहुल के आरोप लगाने के बाद भड़क गए और उन्होंने ऐलान किया कि वह मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर सकते हैं।
पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ‘ कांग्रेस पिछले कई सालों से मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है, यह कहकर, सारी हदें पार कर दी। हम उन पर आपराधिक मानहानि का केस करने जा रहे हैं।’
आज @RahulGandhi जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है।मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है।
— Kartikey Singh Chauhan (@yuva_kartikey) October 29, 2018
यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा
यही नहीं आरोपों के बाद शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी पर नाराजगी जताई और उनसे माफी मांगने को कहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आज राहुल गांधी जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है। यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोर कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’
इससे पहले राहुल गांधी ने सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर में रोड शो किया और 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा। राहुल के रोड शो के दौरान कई स्थानों पर ‘हर-हर महादेव’ के नारे भी लगाए गए। सूबे के मालवा-निमाड़ क्षेत्र की दो दिवसीय चुनावी मुहिम पर निकले कांग्रेस अध्यक्ष ने हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया।