शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरूवार को मामूली विवाद में एअर इंडिया के एक कर्मचारी की चप्पल से पिटायी कर दी। रविंद्र ने कर्मचारी को पीटने का आरोप कबूल किया है। रविंद्र का कहना है कि कर्मचारी ने उनसे बदतमीजी की थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने एयरलाइन्स के एक इम्प्लॉई को 25 बार सैंडल से मारा। उसने पहले मुझसे बदतमीजी की थी। मैं शिवसेना का सांसद हूं, मोदी का नहीं। मैं तो उसे उठाकर बाहर फेंकने वाला था।’ रवीन्द्र महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Air India 23/03/2017रवीन्द्र का कहना है कि एअर इंडिया की पुणे से दिल्ली आई फ्लाइट एआई852 में उनका टिकट बिजनेस क्लास का था। लेकिन उन्हें इकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा गया। इस मामले पर विमानन मंत्री अशोक गजपति ने कहा, ‘हमने शिकायतों का सिस्टम सुधारा है। शिकायतों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। लेकिन जहां तक इस मामले का सवाल है, कोई आम नागरिक भी ऐसा नहीं करता है। किसी नेता को मारपीट नहीं करनी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि वह कर्मचारी की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे। रवीन्द्र ने कहा कि ‘मैं एक सांसद हूं, मैं किसी की क्यों सुनूं? मैंने उसे अपने चप्पल से 25 बार मारा है।’ हालांकि रविंद्र ने यह भी कहा कि अगर सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे या पीएम मोदी उनसे माफी मांगने को कहते हैं, तो वह माफी मांग लेंगे।

Air India 23/03/2017 1वहीं दूसरी ओर सांसद के बुरे बर्ताव शिकार हुए एयर इंडिया कर्मचारी ने कहा, ‘सांसद ने मुझे पीटा और अपशब्द भी कहे। उन्होंने न सिर्फ मेरा चश्मा तोड़ा, बल्कि पूरे क्रू के सामने मुझे बेइज्जत भी किया। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।’

वहीं, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि ‘मनचाही सीट न मिलने पर सांसद ने स्टाफ मेंबर से मारपीट की। हमने एक कमेटी बनाई है जो ये सोचेगी कि सांसद के खिलाफ कैसे कार्रवाई की जाए।’

सांसद रवींद्र ने बयान में कहा, ‘मैंने उन्हें समझाया कि आप सीनियर हैं। आप ऑफिसर हैं। मैंने प्रॉब्लम बताई है एयर होस्टेस को। आपके पास सॉल्यूशन है तो आप बात करो। नहीं तो जो सॉल्यूशन देगा, उसको बुलाओ ना। चार लोगों को मैं एक ही बात बताऊं? एक अफसर बोला कि मैं देखता हूं। मैंने पूछा कि आपके हाथ में क्या है?’ उन्होंने कहा कि ‘मेरा आप ब्लड प्रेशर मत बढ़ाइए। बैठकर बात कीजिए। इस पर उन्होंने कहा- कौन एमपी? मोदी के पास कम्प्लेंट करूंगा मैं। …मारा फिर एक हाथ मैंने।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here