Share Market: कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 412 अंकों की तेजी और निफ्टी 153 अंक पर आकर बंद हुआ। मार्केट में कारोबार बीते गुरुवार की तुलना में ठीक रहा। सेंसेक्स में टाटा स्टील और आईटी के शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों का कहना है कि टाटा स्टील और पावरग्रिड के शेयर अभी और आगे जाने की संभावना है।

Share Market: ये शेयर रहे आगे

बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को टाटा, पावरग्रिड, आईटीसी, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एलटी और टीसीएस के शेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं सुबह के समय आगे रहे भारती एयरटेल, एचडीएफसी, सनफार्मा और एचसीएल कारोबार बंद होने पर कमजोर रहे।
संबंधित खबरें
- BSE Sensex 302 अंक कमजोर, NIFTY 77 अंक टूटा,आईटी के शेयर में आ रही गिरावट
- BSE Sensex 435 अंक पर गिरकर हुआ बंद, Nifty 97 अंक टूटा