जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मलिक आतंकी सबजार अहमद भट्ट और फैजान मुजफ्फर के घर गए थे। ये वही आतंकी हैं जिन्हें हाल ही में सैनिकों ने कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। मलिक को लाल चौक के पास मैसुमा स्थित उनके आवास से रविवार को गिरफ्तार किया गया। मलिक को श्रीनगर केन्द्रीय कारागार में रखा गया है।
बता दें कि यासीन मलिक और हुर्रियत कांफ्रेस के दोनों धड़ो के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज फारूक ने घाटी में दो दिनों के बंद का आह्वान किया है। यह बंद सबजार अहमद सहित अन्य आतंकियों के मारे जाने और उनके खिलाफ विरोध करने वालों के लिए है। यही नहीं अलगाववादियों ने मंगलवार को त्राल क्षेत्र तक मार्च निकाल कर आंतकियों को श्रध्दांजलि देने की अपील की है।
बता दें कि शनिवार को भारतीय सेना ने त्राल और रामपुर इलाके में जवाबी कार्रवाई के दौरान कई आतंकियों को मार गिराया था जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के कश्मीरी कमांडर सबजार अहमद भी था। यही नहीं सबजार का भाई भी एक आतंकी था। उसका घर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पड़ता है। यहीं यासीन मलिक आतंकी के परिवार से मिलने आए थे। आतंकियों के मारे जाने के बाद कश्मीर में विरोध शुरू हो गया है। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद महीनों से जल रहा कश्मीर सबराज अहमद के मारे जाने के बाद और न सुलग जाए इसकी चिंता सेना के साथ सरकार को भी है। यही वजह है कि यासीन मालिक को गिरफ्तार किया गया है।