सेल्फी लेते समय नाव पलटने की वजह से नाव चालक समेत कई युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। यह घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है, जहां पास के वेणा डैम में नाव पर 11 लोग सवार थे। उसी वक्त सेल्फी लेने की कोशिश में नाव पलट गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों को बचा लिया गया है।
दरअसल नागपुर के ये युवक छुट्टी का मजा लेने के लिए वेणा जलाशय पर गए थे। सभी युवक नाव में बैठकर जलाशय की सैर पर निकले। सेल्फी लेने के लिए सभी युवक नाव के एक छोर पर इकट्ठा हो गए, जिससे एक साइड वजन ज्यादा होने की वजह से नाव पलट गई। इस नाव में सवार अतुल ज्ञानेश्वर बावणे को छोड़कर किसी को भी तैरना नहीं आता था। अतुल को छोड़कर सभी पानी में डूब गए। अतुल किसी तरह से तैरकर बाहर आ गया था। मछुआरों ने युवकों की मदद की, तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। रात 9.30 बजे तक एक लाश पानी के बाहर निकाली गई थी, लेकिन अभी तक बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है।
अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोक दिया गया। आज सुबह तलाशी अभियान वापस शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बांध में बोटिंग करने पर रोक लगी हुई है लेकिन गैर कानूनी तरीके से यहां बोटिंग करवाई जाती है।