दिल्ली का बुराड़ी मामला अभी तक लोगों के जहन से निकला भी नहीं था कि झारखंड़ से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। झारखंड के हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार खजांची तालाव इलाके में परिवार के लोगों ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।  पुलिस का कहना है कि पांच लोगों ने फंदे पर झूलकर जान दी है और एक ने छत से कूदकर सुसाइड की है।

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र स्थित खजांची तालाब के पास पहुंची तो उसे एक सुसाइड नोट भी मिला है। आसपास के लोगों का कहना है कि इलाके में एक मारवाड़ी परिवार थे, उनकी सूखे फलों की दुकान है। पूरा परिवार कारोबार में भारी नुकसान झेल रहा था। इस वजह से पूरे परिवार में कलह के हालात थे।same case of Burari Case Came out of Jharkhand Suicide of 6 people of same family.

आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं परेशानियों से तंग आकर पूरे परिवार ने सुसाइड का रास्ता चुना है। हालांकि पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जांच में जुटी है।

मरने वालों में महावीर माहेश्वरी 70 साल, उनकी पत्नी किरण माहेश्वरी 65 वर्ष, उन दोनों का बेटा नरेश अग्रवाल 40 वर्ष, उसकी पत्नी प्रीति अग्रवाल 38 वर्ष, उन दोनों के दो बेटे बेटी जिनका नाम अमन अग्रवाल 8 वर्ष व अंजलि 6 वर्ष है।

मालूम हो कि करीब तीन सप्ताह पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग घर में फंदे पर झूलते मिले थे। अब तक की पुलिस जांच में इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। जबकि हजारीबाग की घटना में मिला सुसाइड नोट आर्थिक परेशानी के चलते खुदकुशी का लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here