इन दिनों तीन-तलाक का मुद्दा देशभर में एक बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन तलाक के इस बड़े विवाद पर आज देश के उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने भी एक बयान दिया। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुरान में तीन तलाक जैसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि तलाक…तलाक…तलाक… कहने से कोई तलाक नहीं होता।
सलमा अंसारी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे को लेकर भारत में महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है। ऐसे में महिलाओं को अपनी शंका दूर करने के लिए खुद कुरान पढ़नी चाहिए. तीन तलाक पर उन्होंने कहा, कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं है, लोगों ने इसे बिना बात के मुद्दा बना लिया है। जो महिलाएं इस पर बोल रहीं हैं, उन्होंने खुद इसके बारे में नहीं पढ़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को जो भी बताया जाता है उस पर उन्हें पूरी तरह से यकीन नहीं करना चाहिए. अंसारी ने कहा, अगर महिलाएं कुरान पढ़ती भी हैं, तो भी वो अरबी में पढ़ती है, जिसका सही अनुवाद उन्हें नहीं पता होता. जो भी मौलाना उन्हें बताते हैं, वो उसे हल्के में लेती हैं। महिलाओं के अंदर खुद से कुरान पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए और उन्हें हर एक चीज पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करनी चाहिए।