मर्डर के बाद मचे चीत्कार ने सहारनपुर के माहौल को गर्म कर दिया…जिले को एक बार फिर जातीय हिंसा की आग में झोंकने की साजिश की गई…जिले के रामनगर इलाके में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है…पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, रामनगर के पास महाराणा प्रताप भवन तक शोभायात्रा निकाली जा रही थी…इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी…एडीजी ने बताया कि यह पूरा मामला संदिग्ध है और पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिशों में जुटी है…
इस बीच एक वीडियो सामने आया है…जिसे लेकर एसएसपी बबलू कुमार का दावा है कि, यह मौके वारदात की है…वीडियो में सचिन वालिया के घर वाले सड़क पर पड़े खून के धब्बे को धोते नजर आ रहे हैं…एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक वीडियो को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कर्मचारी ने मोबाइल से शूट किया है…
वहीं इसके पहले सचिन वालिया के परिजनों ने उसकी साजिशन हत्या के आरोप लगाए तो जिले में तनाव की स्थिति आ गई…शव को लेकर परिजनों और पुलिस के बीच खींचतान भी हुई….इसे देखते हुए सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गईं हैं…रामनगर दलित बहुल गांव है…यहां राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप भवन बनवाया है…ऐसे में महाराणा प्रताप जयंती को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर था. महाराणा प्रताप भवन पर 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. 200 लोगों को जयंती मानाने की प्रशासन ने सशर्त इजाजत दी थी…जबकि भीम आर्मी ने जयंती नहीं मनाने की चेतावनी दी थी…ऐसे में इस हत्या के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती है…इलाके में पीएसी और भारी फोर्स तैनात की गई है…रामनगर वही इलाका है, जहां पिछले साल भी महाराणा प्रताप जयंती की शोभा यात्रा के दौरान जातीय हिंसा भड़की थी…और करीब 40 मुकदमे दर्ज किए गए थे…