Rajasthan School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की छत शुक्रवार को अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त क्लासरूम में करीब 60 बच्चे मौजूद थे। छत गिरते ही कई बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया और प्रशासन को सूचना दी।
राहत-बचाव जारी, जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं।
सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग बनी मौत का कारण?
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यह स्कूल की पुरानी और जर्जर इमारत थी, जिसकी मरम्मत की ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। अब इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशासन की ओर से अभी तक किसी मुआवजे या जांच की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।