राहुल गांधी शुरू करेंगे ‘वोट अधिकार यात्रा’, तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना

0
4
राहुल गांधी शुरू करेंगे ‘वोट अधिकार यात्रा’, तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना
राहुल गांधी शुरू करेंगे ‘वोट अधिकार यात्रा’, तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के जरिये मताधिकार पर हो रहे कथित हमलों को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह यात्रा लगभग दो सप्ताह तक चलेगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।

सासाराम से होगी यात्रा की शुरुआत

कांग्रेस की बिहार इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी 17 अगस्त से सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से सभी आवश्यक अनुमतियाँ प्राप्त कर ली गई हैं। सिंह ने आगे कहा कि यह यात्रा न केवल मताधिकार के मुद्दे को सामने लाएगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले इंडिया गठबंधन के लिए जनसमर्थन जुटाने का भी काम करेगी।

यात्रा का शेड्यूल और अवधि

यह यात्रा लगभग 15 दिनों तक चलेगी और बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान 20, 25 और 31 अगस्त को अवकाश रहेगा। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और विपक्षी दलों को भी मजबूत आधार मिलेगा।

तेजस्वी यादव भी हो सकते हैं साथ

कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई है कि सासाराम में यात्रा की शुरुआत के मौके पर बिहार के विपक्षी नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर सकते हैं। इसके अलावा तीनों वामपंथी दलों के नेताओं सहित इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों के प्रतिनिधियों के भी इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है।

वोट चोरी विवाद पर कांग्रेस का हमला

गौरतलब है कि हाल के दिनों में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति में गरमाया हुआ है। राहुल गांधी ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी मुद्दे को लेकर बिहार में महागठबंधन की ओर से 17 अगस्त को ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की जा रही है।