कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को एक निजी दौरे पर गोवा पहुंचे। बताया जा रहा है कांग्रेस के दोनों ही नेताओं के कार्यक्रम गुप्त रखे गए हैं और ऐसी उम्मीद है कि यह दोनों ‘अगले तीन दिन’ तक गोवा में रहेंगे। दोनों गोवा के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हैं।
उधर गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुनील कवठनकर ने इन दोनों के दौरे की पुष्टि की और कहा कि दोनों नेता गोवा प्रवास के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से एक निजी दौरा है।’ बता दें इससे पहले भी सोनिया गांधी छुट्टियां बिताने के लिए गोवा आती रही हैं।
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के कुछ ही दिनों बाद दिसंबर 2017 में सोनिया गोवा गई थीं. तब सोनिया एक रिसॉर्ट में ठहरी थीं। साउथ गोवा के हरियाली भरे इलाके सोनिया गांधी की पसंदीदा जगह मानी जाती है। सोनिया ने 2017 में कुछ करीबी दोस्तों के साथ वक्त बिताया था।