पंजाब का DIG बना धनकुबेर! घर से मिला नोटों का पहाड़ और सोने की ढेरी

0
0
पंजाब का DIG बना धनकुबेर!
पंजाब का DIG बना धनकुबेर!

पंजाब के रोपड़ जिले के DIG हरचरण भुल्लर के घर से कुबेर का खजाना बरामद हुआ है। भुल्लर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद जब CBI ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की, तो जांचकर्ताओं के भी होश उड़ गए।

अधिकारियों के मुताबिक, भुल्लर के घर से 5 करोड़ रुपये कैश, 1.5 किलो सोना और मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां बरामद हुई हैं। सूटकेस, ट्रॉली बैग और अटैची में भरे इतने नोट मिले कि गिनती करना भी मुश्किल हो गया।

सूटकेस खुले तो बरसने लगे नोट

CBI टीम जैसे ही भुल्लर के आवास पर पहुंची और बैग खोले, तो ₹500 के नोटों की गड्डियों का अंबार नजर आया। हर बैग और अलमारी से नकदी निकलती गई। इसके अलावा, सोने-चांदी के जेवर, भारी हार, कंगन, चेन और अंगूठियां भी मिलीं।
जांच एजेंसी ने सभी नोटों को एक जगह बिछाकर गिनती शुरू की, जिससे पूरा कमरा मानो बैंक जैसा दिखने लगा।

CBI भी रह गई दंग — DIG का ‘खजाना घर’

CBI ने अब तक की जांच में खुलासा किया है कि भुल्लर के पास कई आलीशान फ्लैट और जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा 40 लीटर आयातित शराब, कई हथियार और गोलियां, डबल बैरल बंदूक, पिस्तौल, रिवॉल्वर और एयरगन भी बरामद की गई हैं।

कबाड़ कारोबारी की शिकायत से खुला रिश्वतकांड

इस बड़े घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई। कारोबारी ने आरोप लगाया कि DIG भुल्लर ने उसके खिलाफ दर्ज 2023 की FIR खत्म करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
शिकायत के आधार पर CBI ने भुल्लर को उसके मोहाली दफ्तर से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी सामने आया कि किरशानु नामक एक बिचौलिए की भूमिका भी रही, जिसके पास से ₹21 लाख रुपये नकद मिले।

पंजाब में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पंजाब पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। CBI अब भुल्लर की संपत्ति, बैंक अकाउंट और निवेश की जांच कर रही है। भ्रष्टाचार के इस मामले ने पूरे राज्य में सरकारी अफसरों की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।