भले ही यूपी में भाजपा की सरकार हो लेकिन जाने-अनजाने प्रचार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हो रहा है। संभल जनपद में प्रशासन द्वारा आयोजित किसान मेले में भाजपा सांसद और उनके कार्यकर्ताओँ की मौजूदगी में अखिलेश यादव की फोटो लगे पोस्टर किसानों को बांटे गये। जब कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो वो भड़क गए और उन्होंने इसकी जानकारी सांसद सतपाल सैनी को दी। यह देख सांसद सतपाल आग बबूला हो गए और उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इस मामले में बात इतनी बढ़ गई है कि यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरूवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए संभल के जिलाधिकारी को फटकार लगाई और कहा कि इसकी विस्तृत जांच करवाकर रिपोर्ट हमें सौंपे।

बीजोई में भारत छोड़ो आन्दोलन की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किसान मेले में सांसद सतपाल सैनी व जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह किसानों को संकल्प दिला रहे थे। सरकारी कर्मचारी किसानों और स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओँ की प्रचार सामग्री वितरित कर रहे थे। तभी भाजपा कार्यकर्ताओँ की नजर किसानों को बांटे जा रहे सामग्रियों पर पड़ी। उसमें अखिलेश यादव की फोटो लगे पोस्टर थे। यह देख कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने वितरण रुकवा दिया। उन्होंने ये खबर सांसद सतपाल के पास पहुंचाई। सांसद को यह देख यकीन ही नहीं हुआ और उन्होंने अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगी लेकिन किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। सांसद भड़क गए और उन्होंने इस लापरवाही पर अधिकारियों को खूब फटकारा। उधर कृषि विभाग पूरे मामले को किसी की शरारत बताकर मामले को टालने में लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here