एपीएन की तरफ से देशवासियों को होली की हार्दिक शुभाकामनाएं। देशभर में आज लोग होली के रंग में डूबे नजर आ रहे है, दिल्ली से कोलकाता और वाराणसी से मुबंई हर जहग लोग रंगों के इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। देश-विदेश जहां भी भारतीय रहते है सब हरे-लाल-पीले रंगों में सराबोर हो चुके हैं। देशी लोगों के साथ भारत में आए विदेशी भी रंगों के इस अनोखे त्योहार का जमकर लुत्फ उठा रहें हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ट्वीट करके लोगों को हाली की बधाई दी।
होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings on the festival of colours, Holi. May the festival spread joy & warmth everywhere.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2017
पीएम के अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देश के सभी नागरिकों को ट्वीटर के जरिए होली की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा देश के सभी नेता और अभिनेताओं ने भी अपने फैन्स को होली की बधाईयां दी।
Warm greetings and best wishes to all my fellow citizens on the auspicious occasion of Holi #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) March 13, 2017
Holi celebrates spring and is a harbinger of hope and fulfilment in our lives #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) March 13, 2017
Let this year’s Holi mark the beginning of a new phase of peace and prosperity in the country #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) March 13, 2017
भारत-पाकिस्तान में भले ली काफी मतभेद हो लेकिन रंगों के यह त्योहार है ही ऐसा कि इसमें हर इंसान सभी मतभेदों को भूल कर एक-दूसरों को बोलता है बुरा ना मानो होली है। पाकिस्तान के कराची में होली का ऐसा ही माहौल देखने को मिला। पाकिस्तान में कुल 38 लाख हिंदू रहते हैं जो वहां की आबादी का 2 प्रतिशत हिस्सा है। इन सभी लोगों ने भी जमकर रंग बरसाए और होली का मजा लिया। होली भारत और नेपाल का प्रमुख त्योहार है। नेपाल में भी लोग होली का काफी इंतजार करते है और होली के दिन तो रंगों की मदहोशी में खो जाते हैं।
वैसे तो भारत में होली हर जगह मनाई जाती है पर भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में होली का अलग ही रोमांच रहता है। मथुरा में लोग होली का जश्न अपने अंदाज में मना रहे है। मथुरा में होली कई दिनों तक मनाई जाती है जो देशभर में काफी लोकप्रिय है। मथुरा की लट्ठमार होली को देखने में देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। खासतौर पर विदेशी सैलानी इस खेल में खूब दिलचप्सी लेते हैं और कुछ तो खेलते भी हैं।