पिछले साल सितंबर के महीने में हरियाणा के गुरूग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई छात्र प्रद्युम्न की दर्दनाक हत्या को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि एक वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। एक छात्र अपने ही स्कूल में अधमरी हालत में मिला। खून से लथपथ छात्र को कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
आपको बता दें कि यह घटना लखनऊ के अलीगंज इलाके में मौजूद ब्राइट लैंड कॉलेज की है। जहां स्कूल परिसर में ही कक्षा एक के छात्र को चाकू से गोद दिया गया। वहीं स्कूल प्रशासन ने गंभीर से रूप से घायल छात्र को गुपचुप तरीके से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस घटना से पूरे कॉलेज में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि छात्र को स्कूल में ही चाकू मारे गए। इस मामले में कॉलेज की सीनियर छात्रा पर चाकू मारने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक इस संदिग्ध मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव बनवाया जा रहा है।
वहीं पुलिस को दिए गए अपने बयान में घायल छात्र रितिक ने एक छात्रा पर आरोप लगाया है। उसने कहा कि छात्रा ही उसे टॉयलेट ले गई और दुपट्टे से दोनों हाथ बांधकर चाकू से उस पर कई वार किए। छात्र जब चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लहूलुहान हालत में ही उसे टॉयलेट में बंद कर भाग गई।
हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकरकॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की।
इस मामले को लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल रीना मानस ने बताया कि आज सुबह पुलिस चौकी से चौकी इंचार्ज आए थे और उन्होंने दूसरी मंजिल पर सि्थत बाथरुम को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कामकर रहे है लेकिन बाथरुम के पास कोई कैमरा नहीं लगा था जिसकी वजह से अभी तक उस लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें छात्र को चाकू मारने की कोई जानकारी नहीं। अलीगंज पुलिस का कहना है कि छात्र के चाकू एक सीनियर छात्रा ने मारा है, अभी आरोपित छात्रा का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। छात्र के परिवार से कुछ लोग अलीगंज थाने तहरीर देने पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है। यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में फिलहाल अभी परिजन सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।