बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को पुलिस ने कुछ दरिंदे द्वारा एक जिंदा युवती को जलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस को देखकर सभी फरार हो गए और चिता पर जिंदा लिटाई गई युवती को बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस ने युवती को संदेश रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, सोमवार की देर शाम भोजपुर जिले में कुछ दरिंदे एक जिंदा युवती को जलाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं युवती उनसे खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रही थी, लेकिन उन्होंने युवती की एक न सुनी और उसके ऊपर कफन भी डाल दिया और चिता में आग लगाने की तैयारी करने लगे. तभी भोजपुर की संदेश थाना पुलिस को कही से इसकी जानकारी मिली और समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवती को बचा लिया।
हालांकि, पुलिस को देखकर सभी आरोपी फरार हो गए और चिता पर जिंदा लिटाई गई युवती को बचा लिया गया।
आपको बता दें कि युवती की पहचान संदेश थाना अंतर्गत बचरी गांव निवासी भगवान ठाकुर की बेटी पुतुल देवी के रूप में की गई है। उसकी शादी 10 साल पहले संदेश निवासी बासदेव ठाकुर के बेटे रविन्द्र ठाकुर के साथ हुई थी। घटना का असली कारण युवती के होश में आने पर ही पता चलेगा, लेकिन पुलिस इसे प्रताडऩा का मामला मानकर जांच कर रही है।