कंधे पर हाथ! कीव में राष्‍ट्रपत‍ि जेलेंस्‍की से कुछ यूं मिले पीएम मोदी

0
14
यूक्रेन दौरे पर पीएम मोदी
यूक्रेन दौरे पर पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को कीव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल बातचीत के माध्यम से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध का परिणाम बेहद दुखद होता है। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर चिता जाहिर करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए विनाशकारी है। पीएम मोदी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। मोदी और जेलेंस्की की ये मुलाकात मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा और संस्कृति एवं मानवीय सहायता समेत चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहे पीएम मोदी के एक दिन के कीव दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। 1991 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। नरेंद्र मोदी अपनी रूस यात्रा के करीब डेढ़ महीने बाद यूक्रेन पहुंचे हैं। मोदी के रूस जाने पर यूक्रेन ने सख्त एतराज जताया था और जेलेंस्की ने इसके लिए नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने मोदी और पुतिन के गले मिलने को भारी निराशा और शांति प्रयासों के लिए झटका कहा था। अमेरिका ने भी मोदी के रूस दौरे से नाखुशी जाहिर की थी। विश्लेषकों का कहना है कि यात्रा के समय का उद्देश्य भारतीय नेता की 8-9 जुलाई की रूस यात्रा के बाद की स्थिति को नियंत्रित करना है।