अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

0
4
अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में इन दिनों लगातार बारिश से पहाड़ी और मैदानी दोनों ही राज्यों में जनजीवन प्रभावित है। कहीं बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं तो कहीं अचानक आई बाढ़ और भू-स्खलन से लोग परेशान हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

किन जिलों में जारी हुआ अलर्ट?

बुधवार को जारी ताज़ा मौसम बुलेटिन के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग, लोअर सुबनसिरी, पश्चिम सियांग, चांगलांग, तिरप और लोंगडिंग जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आमतौर पर येलो अलर्ट का मतलब होता है कि गरज-चमक के साथ तेज बारिश की स्थिति बन सकती है।

बाढ़ और लैंडस्लाइड की आशंका

IMD ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश की वजह से प्रभावित जिलों में जलभराव, बाढ़, भूस्खलन और यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

कब तक चलेगी बारिश?

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 28 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच अरुणाचल प्रदेश में कई इलाकों में बारिश और भी तेज़ हो सकती है। खासतौर पर तराई और पूर्वी हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा दर्ज होने का अनुमान है।