प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के दस करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को ‘गेमचेंजर’ बताया और कहा कि यह गरीबों के सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया कदम है। श्री मोदी ने यहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई)-आयुष्मान भारत की शुरुआत करने के बाद अपने संबोधन में कांग्रेस पर ‘गरीबी हटाओ’ नारे का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए करने का आरोप लगाते हुये कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज शुरू की गई इस योजना का लाभ सभी जाति, धर्म एवं संप्रदाय के गरीब लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा, “पीएमजेएवाई-आयुष्मान भारत गरीबों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है और यह गेम चेंजर साबित होगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना को कुछ लोग ‘मोदीकेयर’ तो कुछ गरीबों की योजना कह रहे हैं। निश्चित रूप से इस योजना से गरीबों की सेवा हो सकेगी। इससे गरीबी दूर करने में अवश्य मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। उनकी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ में विश्वास करती है।
LIVE: PM @narendramodi at the launch of #AyushmanBharat - PMJAY & various projects in Jharkhand. https://t.co/jIRWhrMHr1
— BJP (@BJP4India) September 23, 2018
श्री मोदी ने कहा कि इस स्वास्थ्य योजना का लाभ देने में जाति, रंग, धर्म एवं अन्य किसी भी आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि “इस योजना के लाभकारियों की संख्या यूरोपीय संघ की कुल आबादी के बराबर है। यदि अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की कुल जनसंख्या को जोड़ दिया जाये तब भी वह इस योजना के लाभार्थियों की संख्या के बराबर नहीं होगा।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना देश को भविष्य के मेडिकल हब के रूप में तब्दील कर देगा। यह योजना दुनिया के शोधार्थियों एवं संस्थानों के लिए शोध का विषय बनेगा।” उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रथम चरण की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को बस्तर जिले से की गई।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने PMJAY के लाभार्थियों को ई-हेल्थ कार्ड वितरित किए। https://t.co/BwvpLjvECQ #AyushmanBharat pic.twitter.com/2Z9YTlBOgg
— BJP (@BJP4India) September 23, 2018
अब इसके दूसरे चरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के करीब की तिथि को की गई है। श्री मोदी ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 13 हजार से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इस स्कीम के तहत मिलने वाली सुविधाओं के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। लाभुकों को दिये जाने वाले ई-कार्ड में उनके सभी आवश्यक विवरण उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस देश के लोगों को किफायती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही बीमारी न हो इसके लिए काम करने पर है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवार को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा दी जाएगी। कुल लाभुकों में 8.03 करोड़ ग्रामीण एवं 2.33 करोड़ शहरी इलाके के परिवार शामिल हैं।