गुजरात और हिमाचल चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद अब पूर्वोत्तर राज्यों में भी बीजेपी ने अपना केसरिया झंडा गाढ़ दिया है। एक तरफ जहां त्रिपुरा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला तो वहीं नगालैंड और मेघालय में भी पहले की अपेक्षा उसकी स्थिति काफी बेहतर है। इस जीत पर पीएम मोदी ने जहां कार्यकर्ताओं की तारीफ की और उन्हें शहीद का दर्जा दिया तो वहीं विपक्षियों पर खूब बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि सूरज जब उदय होता है तो उसका रंग केसरिया होता है। आज सारे रंग केसरिया रंग में रंग गए हैं। पूर्वोत्तर में लोगों ने काफी पीड़ा झेली है, उनका सारा गुस्सा मतपेटी में निकला है। वास्तु के मुताबिक नॉर्थ-ईस्ट का कोना काफी महत्वपूर्ण है।
#news: पूर्वोत्तर राज्यों में मिली सफलता के बाद पीएम मोदी ने कहा कि वास्तु-शास्त्र के हिसाब से भी पूर्वोत्तर हिस्सा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर यहां का विकास होता है तो अन्य हिस्सों का भी विकास खुद ब खुद हो जाता है #NarendraModi #TripuraTrustsBJP pic.twitter.com/Fcdf2hQGsy
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) March 3, 2018
अजान के लिए दो मिनट रुकने के बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण दोबारा शुरू करते कहा कि इस जीत के लिए भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने शहादत दी है। विचारधारा के नाम पर हमारे कई कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया। उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को खोने की चिंता जितनी हमें उतनी ही त्रिपुरा के हर नागरिकों को थी। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का स्मरण करता हूं कि उन्होंने कहा कि विजय को मैं आंख में नमी के साथ उन शहीदों को समर्पित करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि इस विजय के अभूतपूर्व घटना और माहौल के बीच दो मिनट के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि देने की अपील की।
#news: नॉर्थ-ईस्ट के लोग सोचते थे कि दिल्ली उनसे दूर है। लेकिन हमनें उनकी सोच को बदला और अब उन्हें लगेगा कि दिल्ली उनके दरवाजे के बाहर है: पीएम मोदी#NarendraModi #NortheastElections #TripuraTrustsBJP pic.twitter.com/Ecr4GoXNC8
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) March 3, 2018
पीएम मोदी ने त्रिपुरा में जीत के लिए पूर्वोत्तर के लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी का वहां पर शून्य से लेकर शिखर तक का यह सफर दृढ़ विकास के एजेंडे और हमारे मजबूत संगठन के चलते संभव हो पाया है। बता दें कि त्रिपुरा में भाजपा ने 25 सालों से सत्ता पर काबिज माकपा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राज्य की 60 सीटों में से अब तक भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन 38 सीटें जीत चुका है. वहीं सत्तारूढ़ माकपा के खाते में सिर्फ 11 सीटें ही आई हैं।
The victory of @BJP4Tripura is not an ordinary electoral victory. This journey from ‘Shunya’ to ‘Shikhar’ has been made possible due to a solid development agenda and the strength of our organisation. I bow to every BJP Karyakarta for working assiduously on the ground for years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
Html code here! Replace this with any non empty text and that's it.