देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंग्लादेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी 497 दिन बाद भारत से बाहर गए हैं। इसके पीछे दो खास वजह है। पहला- बांग्लादेश के स्वतंत्र होने की 50वीं वर्षगांठ का समारोह है। दूसरा- बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष है। तीसरा- भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों का ये 50वां वर्ष है। जश्न के इस मौके पर पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश पहुंचे हैं। पीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Image

भारत के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम शुक्रवार सुबह ढाका के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने विजिटर बुक में संदेश भी लिखा है। पीएम मोदी ने यहां पर एक पेड़ भी लगाया।

Image

पीएम मोदी बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पहले से ही खड़ी थी। शेख हसीना ने पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका को पूरी तरह से सजा दिया गया है। पीएम मोदी के आगमन की खुशी में बांग्लादेश में चारों तरफ भारत का तिरंगा दिख रहा है। बांग्लादेश के लोग कह रहे हैं कि, दोनों देश की दोस्ती सदा के लिए रहे समय के साथ और मजबूत बने।

पिछले 6 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विदेश दौरे पर नहीं गए हैं। यानी की पीएम मोदी को विदेश दौरे पर गए कुल 497 दिन हो गए हैं। कोरोना के कारण पीएम मोदी भारत में ही थे। कोरोना के कम होते प्रभाव को देखते हुए पीएम बांग्लादेश के दौरे पर गए हैं। पीएम यहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि, दो दिन दौरे पर दोनों देशों के बीच पांच मुद्दों को लेकर वार्ता हो सकती हैं। दो दिन पीएम मोदी का शेड्यूल कुछ इस तरह होगा।

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

• 8.00 बजे: दिल्ली से ढाका रवाना

• 10.30 बजे: ढाका एयरपोर्ट पर स्वागत

• 11.20 बजे: सावर में शहीद स्मारक का दौरा

• 12.35 बजे: बांग्लादेश के कम्युनिटी लीडर्स से मुलाकात

• 12.45 बजे: बांग्लादेश में कई अन्य लोगों से मुलाकात

• 12.55 बजे: बांग्लादेश की विपक्षी पार्टियों से मुलाकात

• 03.45 बजे: बांग्लादेश के विदेश मंत्री से मुलाकात

• 04.15 बजे: नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल

• 06.15 बजे: शेख हसीना द्वारा होस्ट किए गए डिनर में हिस्सा

• 08.00 बजे: डिजिटल वीडियो प्रदर्शनी में हिस्सा

रविवार, 27 मार्च 2021

• 10.05 बजे: काली मंदिर का दौरा

• 11.30 बजे: बंगबंधु कॉम्प्लेक्स का दौरा

• 12.20 बजे: लोगों से मुलाकात

• 04.00 बजे: शेख हसीना संग द्विपक्षीय वार्ता

• 06.10 बजे: बांग्लादेश के राष्ट्रपति से मुलाकात

• 07.10 बजे: ढाका से दिल्ली के लिए रवाना

वहीं बता दें कि, भारत की नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत भारत-बांग्लादेश रिश्ते और मजबूत हुए हैं। कोरोना काल में बांग्लादेश को भारत अब तक 90 लाख कोरोना वैक्सीन डोज मुहैया करा चुका है। भारत से किसी अन्य देश को वैक्सीन की सप्लाई की ये सबसे बड़ी खेप है। प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे में वहां की राजधानी ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बीच यात्री ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखायी जा सकती है।

बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान को बंगबंधु भी कहा जाता है। बांग्लादेश को आजाद कराने में भारत का भी बड़ा योगदान है। 26 मार्च 1971 के दिन बांग्लादेश को आजादी मिली थी।

ये जब हुआ था, तब बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन शेख मुजीबुर्रहमान रहमान ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोला था। 9 महीने चलने वाली जंग के बाद उस वक्त का पूर्वी पाकिस्तान एक आजाद देश बांग्लादेश बना। इसमें भारत की एक बड़ी भूमिका थी। इस बंटवारे के बाद भारत-बांग्लादेश के रिश्तों की नींव मजबूत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here