PM Modi Update: 75वें जन्मदिन पर एमपी को बड़ा तोहफा, धार में रखेंगे पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला

0
0
75वें जन्मदिन पर एमपी को बड़ा तोहफा
75वें जन्मदिन पर एमपी को बड़ा तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्रा पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह पार्क क्षेत्र के कपास किसानों के लिए वरदान साबित होगा और लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखता है। रेल, हवाई और सड़क मार्ग से जुड़ा यह पार्क तैयार माल को विदेश तक पहुंचाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहेंगे।

सीएम और बीजेपी अध्यक्ष रहेंगे साथ

पीएम मोदी आज सुबह 11:45 बजे भैंसोला गांव पहुंचेंगे। कार्यक्रम में उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे। पार्क की खासियत यह है कि यह क्षेत्र बेहतर कनेक्टिविटी से जुड़ा है। इंदौर एयरपोर्ट महज सवा घंटे की दूरी पर है और 4 लेन हाईवे सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर स्थित है।

12 घंटे में निर्यात की सुविधा

यहां तैयार कपड़े केवल 12 घंटे में गुजरात के कांडला पोर्ट तक पहुंचाए जा सकेंगे और वहां से विदेश निर्यात संभव होगा। इस पार्क के जरिये मालवा-निमाड़ के कपास किसानों की आय बढ़ेगी और तीन लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर तैयार होंगे। पार्क में धागा उत्पादन से लेकर कपड़ों में बटन लगाने तक का पूरा काम एक ही जगह पर किया जाएगा।

क्या है पीएम मित्रा पार्क

पीएम मित्रा पार्क 5F थीम (फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैब्रिक, फैब्रिक टू फैशन और फैशन टू फॉरेन) पर आधारित होगा। यह पार्क न सिर्फ किसानों और उद्योगपतियों के लिए फायदेमंद होगा बल्कि क्षेत्रीय विकास का भी बड़ा केंद्र बनेगा। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह पार्क पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देगा। सरकार का मानना है कि इससे मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था और कपड़ा उद्योग दोनों को नई उड़ान मिलेगी।