पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को ट्विटर पर पीएम मोदी द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी जारी की। पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में प्रणब मुखर्जी को पिता और गुरु के समान बताया और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी कहा।

चिट्ठी को  शेयर करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने लिखा, ‘अपने कार्यकाल के आखिरी दिन मुझे पीएम मोदी की तरफ से ये खत मिला। इसने मेरे दिल को छू लिया। आज मैं इसे आप सबसे साझा कर रहा हूं।’

पीएम मोदी ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ‘प्रणव दा, आपके साथ काम करने वाले दिनों को मैं हमेशा याद रखूंगा।’

पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में लिखा है कि 3 साल पहले मैं एक बाहरी की तरह दिल्ली में आया था। मेरे सामने पूरे देश को चलाने की एक बड़ी चुनौती थी। उस दौर में आप पिता के समान और मार्गदर्शक के तौर पर हमेशा मेरे साथ रहे। आपके ज्ञान, मार्गदर्शन और व्यक्तिगत गर्मजोशी ने मुझे आत्मविश्वास और ताकत प्रदान की। आप ज्ञान के भंडार हैं और आपके बौद्धिक कौशल ने मेरी और मेरी सरकार की हमेशा मदद की।’

पत्र में मोदी ने लिखा, ‘मेरे लिए आप हमेशा स्नेह से भरे, ख्याल रखने वाले थे। आपका एक फोन कॉल और यह कहना कि मुझे उम्मीद है आप अपनी सेहत का ध्यान रख रहे होंगे, मुझे नई ऊर्जा से भर देता था। लंबे थकाऊ मीटिंग और दौरों से भरे दिनों के बीच वह फोन कॉल उत्साह से भरने के लिए काफी था।’

पीएम ने आगे लिखा, ‘हम अलग-अलग विचारधारा और पार्टियों से हैं, हमारे अनुभव भी अलग हैं लेकिन आपके अनुभव और बुद्धिमत्ता की वजह से हमने साथ में काम किया। अब जब आप अपनी जिंदगी के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा हूं। हम आगे भी आपके मार्गदर्शन की अपेक्षा करते रहेंगे।’

आखिरी में पीएम ने लिखा, ‘राष्ट्रपति जी, आपके साथ आपके प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। जय हिंद।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here