लाल किले से पीएम मोदी का पाकिस्तान पर सीधा वार, दुश्मन देश को मिली सख्त चेतावनी

0
10
लाल किले से पीएम मोदी का पाकिस्तान पर सीधा वार
लाल किले से पीएम मोदी का पाकिस्तान पर सीधा वार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत अब आतंकियों और उन्हें शह देने वालों के बीच कोई फर्क नहीं करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि न्यूक्लियर धमकी या ब्लैकमेल अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते,” यह दोहराते हुए उन्होंने कहा कि देशवासियों को अब स्पष्ट हो गया है कि सिंधु नदी समझौता भारत के लिए कितना नुकसानदेह रहा है।

पाकिस्तान को चेतावनी, सेना को खुली छूट

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की हालत पहले से ही बदतर है और रोज नए खुलासे वहां की तबाही का सबूत दे रहे हैं। अगर भविष्य में भी दुश्मन ने ऐसी हरकत की, तो हमारी सेना अपनी शर्तों और समय के अनुसार जवाब देगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने सशस्त्र बलों को रणनीति बनाने, लक्ष्य तय करने और कार्रवाई का समय चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी है। हमारे सैनिकों ने दुश्मन के इलाके में सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया — जो कई दशकों में पहली बार देखने को मिला।

न्यूक्लियर ब्लैकमेल का अंत

मोदी ने कहा कि भारत ने लंबे समय तक परमाणु धमकियों को सहा, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले दोनों को एक ही नजर से देखा जाएगा। “अब ब्लैकमेल नहीं चलेगा, अब जवाब सेना की शर्तों पर ही मिलेगा,” उन्होंने दोहराया।

सिंधु नदी समझौते पर सवाल

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ हुआ सिंधु नदी का समझौता एकतरफा और अन्यायपूर्ण है। “भारत से निकलने वाला पानी हमारे दुश्मनों के खेतों को सींचता है, जबकि हमारे देश का किसान पानी की कमी से जूझ रहा है,” उन्होंने कहा। इस समझौते ने सात दशकों तक किसानों का भारी नुकसान किया है। उन्होंने ऐलान किया कि हिंदुस्तान के हक का पानी अब यहीं के किसानों को मिलेगा, राष्ट्रहित और किसान हित में यह कदम जरूरी है।