स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बड़े बदलाव का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस दिवाली देशवासियों को एक अहम तोहफा मिलने वाला है। बीते आठ वर्षों में जीएसटी के ढांचे में कई सुधार किए गए हैं, और अब “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म” लाने की तैयारी है। इसके तहत आम जरूरत की वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स में भारी कटौती की जाएगी, जिससे देशभर में कर का बोझ कम होगा।
दिवाली से पहले बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने कहा कि आठ साल पहले लागू हुए जीएसटी में समय के साथ बड़े बदलाव किए गए, लेकिन अब समय आ गया है कि इसका व्यापक रिव्यू किया जाए। इसके लिए एक हाई पावर कमेटी बनाकर राज्यों से राय ली गई है। नतीजतन, दिवाली से पहले ऐसे सुधार लागू होंगे जिससे आम उपभोक्ताओं की रोजमर्रा की चीजें काफी सस्ती हो जाएंगी।
टास्क फोर्स को मिली जिम्मेदारी
मोदी ने बताया कि इन सुधारों को लागू करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टीम निर्धारित समय में काम पूरा करेगी। इसके लिए मौजूदा कानून, नीतियां और प्रक्रियाएं 21वीं सदी के वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार की जाएंगी, ताकि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में मदद मिल सके। उन्होंने इसे “आगे बढ़ने और बड़े सपने देखने का अवसर” बताया।
किसानों की मेहनत का जिक्र
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने किसानों की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत के किसानों ने बीते साल अनाज उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया है। यह उनकी मेहनत और क्षमता का प्रमाण है, जो देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
‘दाम कम, दम ज्यादा’ का मंत्र
पीएम मोदी ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि वे उत्पादन लागत कम करने पर ध्यान दें, ताकि भारतीय उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में और प्रतिस्पर्धी बनें। उन्होंने कहा कि हमारी गुणवत्ता सबसे बेहतर हो, लेकिन कीमत कम — यही मंत्र होना चाहिए: “दाम कम, दम ज्यादा।”









