PM Modi: दिल्ली के शिक्षा और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी समेत 9 विपक्षी दलों के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।पत्र में विपक्षी नेताओं ने ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने और लोकतंत्र में निरंकुशता रोके जाने की बात कही है।
PM Modi: कड़ी निंदा की
PM Modi: चिट्ठी में विपक्ष ने सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की बात कहते हुए कड़ी निंदा की है।इसके साथ ही पत्र में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का जिक्र करते हुए कहा गया है कि विपक्ष के जो नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ जांच धीमी गति से होती है।पत्र के जरिये राज्यपाल कार्यालय पर भी राज्य की निर्वाचित लोकतांत्रिक सरकारों के काम में दखल देने का आरोप भी लगाया गया है।
पत्र में कहा गया है कि इसी कारण राज्यपाल केंद्र और राज्यों के मध्य बढ़ती दरार का कारण बन रहे हैं।विपक्ष ने साफतौर पर कहा कि लगातार जांच एजेंसयों के दुरुपयोग से इनकी छवि खराब होती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है।
संबंधित खबरें
- Manish Sisodia की बढ़ी CBI रिमांड, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई
- सिसोदिया के इस्तीफे के बाद केजरीवाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव, आतिशी और सौरभ बनेंगे मंत्री, सीएम ने एलजी को भेजे नाम