भारत में रात के समय सर्दी के मौसम में जब लोग रजाई में ढुक कर सो रहे थे तो, दुनिया की राजधानी अमेरिका में सत्ता को हथियाने के लिए लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा था।

TRUMP 1 1

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थक सड़कों पर आगजनी कर रहे थे। और कैपिटल हिल पर कब्जा बनाने के लिए। हथियारों के साथ लोगों से मारपीट कर रहे थे।

TRUMP 2

सत्ता की इस चाह में संयुक्त राष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अमेरिका में हुई इस हिंसा की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो समेत अन्य कई राष्ट्रप्रमुखों ने इस हिंसा की निंदा की और अमेरिकी इतिहास के लिए काला दिन करार दिया।

TRUMP 3

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के वाशिंगटन में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र में सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण ढंग से होना जरूरी है

TRUMP 4

कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी जिसके तहत जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने पर मुहर की तैयारी थी। इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया।

TRUMP..5

ट्रम्प समर्थक कैपिटल हिल में घुस गए। यहां तोड़फोड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और कब्जा कर लिया। दंगाईयों को निकालने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया।

TRUMP6

ट्रम्प समर्थकों के पास बंदूकों के अलावा अन्य खतरनाक चीजें भी मौजूद थीं। अमेरिका के वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। वाशिंगटन के मेयर के मुताबिक, इमरजेंसी को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है। 

TRUMP 7

अमेरिका में बढ़ते बवाल को देखते हुए फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम ने डॉनल्ड ट्रम्प के अकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस पूरे विवाद की निंदा की और कहा कि हिंसा से कभी किसी की जीत नहीं होती है।

TRUMP8

अमेरिका में हुई हिंसा को लेकर देश भर में आलोचना हो रही है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस विवाद की निंदा की है।

DONALD..9

वॉशिंगटन में बवाल के दौरान, डॉनल्ड ट्रम्प शांत रहे। लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की। लेकिन इस वीडियो में भी वो चुनाव को लेकर फर्जी दावे करते नजर आए, जिसके बाद इस वीडियो को भी हटा दिया गया। 

TRUMP

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here