आखिरकार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कर्ताधर्ता सैयद सलाहुद्दीन ने माना कि भारत में वो आतंकी हमले कराता रहा है और आगे भी कराता रहेगा। पाकिस्तान के एक टीवी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में उसने यह बात कबूली है। इस तरह एक बार फिर पाकिस्तान का आतंकवाद को लेकर पर्दाफाश हुआ है। यह बयान उस वक्त आया है जब अभी कुछ दिन पहले अमेरिका ने भारत की बात मानते हुए सैयद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था।
साक्षात्कार में 70 वर्षीय सलाहुद्दीन ने कहा कि हमारा ध्यान कब्जा करने वाली भारतीय सेना पर है। कश्मीर पर उसने कहा कि बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में बगावत की लहर जारी है और वो चाहे तो भारत भर में कहीं भी हमला करवा सकता है क्योंकि उसके नुमांइदे पूरे भारत भर में फैले हैं। हालांकि भारत इसे एक फिजूल की धमकी के तौर पर देख रहा है।
बता दें कि नब्बे के दशक से सैयद सलाहुद्दीन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन को रेगुलेट कर रहा है। जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में ही कहीं छिप कर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। कश्मीर में युवाओं को बरगलाने, आतंक के साए में युवाओँ को धकेलने, हथियार खरीदने और बेचने जैसे गतिविधियों में सलाहुद्दीन शामिल रहा है।