पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर आई सामने, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज

0
12
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर आई सामने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब एक बड़ा सुराग सामने आया है। हमले में शामिल एक आतंकी की तस्वीर अब पहली बार सार्वजनिक हुई है। वह पठानी सूट पहने और हाथ में आधुनिक हथियार लिए हुए दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक, हमले की योजना पहले से तैयार की गई थी और आतंकियों ने हमले के बाद सुरक्षित निकलने के लिए एग्जिट रूट भी तय कर रखा था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

हमला मंगलवार की दोपहर को हुआ, जब आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। उन्होंने पहले लोगों से उनकी धार्मिक पहचान पूछी और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। अब जो तस्वीर सामने आई है, उससे सुरक्षा एजेंसियों को हमलावरों की पहचान और पकड़ने में मदद मिल सकती है।

सेना का सर्च अभियान जारी

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे पहलगाम क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एनआईए की टीम श्रीनगर पहुंच गई है और फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर जांच कर रहे हैं। जम्मू पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हेलीकॉप्टरों की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सेना ड्रोन से निगरानी कर रही है और एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन में शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री ने विदेश दौरा बीच में छोड़ा

इस हमले की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा अधूरी छोड़ दी और तुरंत भारत लौट आए। दिल्ली पहुंचने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री जल्द ही सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें हालात की समीक्षा की जाएगी। यह घटनाक्रम देशभर में चिंता और आक्रोश का कारण बना हुआ है। आतंकी हमले की इस भयावह तस्वीर ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है।