Operation Akhal: कुलगाम में तीसरे दिन भी जारी मुठभेड़, अब तक 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने 3 दहशतगर्दों को घेरा

0
8
Operation Akhal
Operation Akhal

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे ऑपरेशन ‘अखल’ के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि तीन और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। माना जा रहा है कि ये पांच आतंकियों का एक समूह था, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।

अखल क्षेत्र के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ जारी है। इन इलाकों में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है। मारे गए आतंकियों में एक की पहचान हारिस नजीर डार के रूप में हुई है, जो TRF का सदस्य था और पुलवामा का निवासी था।

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया है। चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस अभियान में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और SOG की टीमें मिलकर कार्रवाई कर रही हैं।

1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन

यह मुठभेड़ शुक्रवार, 1 अगस्त को उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। जंगल में छिपे आतंकियों ने जवाबी फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। शुक्रवार रात के समय ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका गया, लेकिन शनिवार से यह फिर तेज़ी से शुरू हो गया।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी कार्रवाई

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अब तक करीब 20 बड़े आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इसके अलावा मई की 6 और 7 तारीख के बीच ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया गया था। कुलगाम में चल रहा यह ऑपरेशन अभी भी निर्णायक मोड़ पर है, और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले घंटों में और आतंकियों को भी ढेर किया जा सकता है।