गौतमबुद्ध नगर जिले में 26 वर्षीय निक्की भाटी की कथित दहेज हत्या का मामला नए सबूत सामने आने के बाद और जटिल हो गया है। अब तक की जांच में अस्पताल का मेमो, पति विपिन भाटी का सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अहम कड़ियों के रूप में सामने आए हैं।
CCTV फुटेज और गवाही से बढ़ी रहस्यमयता
21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई इस घटना में निक्की को कथित तौर पर पति और ससुराल वालों ने जला दिया। घर के पास लगे एक कैमरे की फुटेज में एक युवक कार के पीछे खड़ा दिखाई देता है और फिर अचानक भागते हुए नजर आता है। स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि यह युवक विपिन भाटी ही है। थोड़ी देर बाद वही शख्स वापस आता है और कार की ओर तेजी से बढ़ता है। इसके तुरंत बाद मोहल्ले के लोग और महिलाएं घर की ओर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं।
पुलिस ने पुष्टि की है कि यह वीडियो जांच का हिस्सा है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने कहा, “यह सबूत हमारे जांच दायरे में हैं, सभी पहलुओं को परखा जाएगा और तथ्य सामने आने पर ही कार्रवाई होगी।”
अस्पताल मेमो और परिवार का बयान
शुरुआत में जिस निजी अस्पताल में निक्की को भर्ती कराया गया था, वहां जारी मेमो में लिखा है कि मरीज “घर पर गैस सिलेंडर फटने से बुरी तरह जल गई है।” अस्पताल में निक्की को पति की बुआ के बेटे देवेंद्र लेकर आया था। देवेंद्र ने बताया कि घटना के समय विपिन और उसके पिता दुकान पर मौजूद थे, लेकिन विपिन अचानक घर भागा और थोड़ी देर बाद लौट आया। उसके बाद निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी (2016) के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले ही स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल और गहने दिए थे, लेकिन बाद में 36 लाख रुपये और एक लग्जरी कार की मांग की गई।
एफआईआर में क्या लिखा है?
पीड़िता की बहन कंचन, जिसकी शादी भी उसी घर में हुई है, ने शिकायत दर्ज कराई कि 21 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे उसकी सास दया ने विपिन को ज्वलनशील पदार्थ दिया और विपिन ने निक्की पर डालकर आग लगा दी। जब उसने विरोध किया तो उसे भी पीटा गया। FIR में पति विपिन, सास दया, ससुर सतवीर और देवर रोहित का नाम है।
इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करने पर विपिन के पैर में गोली मारी गई थी।
परिवार की न्याय की मांग
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि दोषियों को फांसी दी जाए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया से जुड़े आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हत्या का कारण निक्की की इंस्टाग्राम गतिविधियां नहीं थीं। भिखारी सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटियों को ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे और वे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ व्यवसाय चला रही थीं।