यूपी में योगी सरकार आने के बाद से नित नए फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार सूबे का पूर्ण विकास करने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। अब योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा में बनने वाले जेवर इंटरनेशलन एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी दे दी है साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि इस योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार ने अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना को भी तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है। हालांकि सीएम योगी ने इस परियोजना से समाजवादी शब्द हटाने का फैसला लिया है। इसके अलावा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे काम भी तेजी से पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को देर रात तक चली औद्योगिक विकास विभाग के प्रेजेन्टेशन देखने के बाद यह फैसला किया। बैठक में कैबिनेट मंत्री व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बनने वाले इस एयरपोर्ट में कुछ अड़चने थी जिनमें सबसे ज्यादा अहम ग्रेटर नोएडा ऑथरिटी को इसके लिए जमीन देना था और दूसरा दिल्ली एयरपोर्ट से सहमति लेना। दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा स्थित जेवर की दूरी करीब 88 किमी है। ऐसे में जेवर में एयरपोर्ट बनने के बाद दिल्ली का काफी यातायात वहां शिफ्ट हो जाएगा।
सीएम योगी के कड़े निर्देश
- आगरा के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में भी हवाई अड्डे की स्थापना के सम्बन्ध में विचार कर निर्णय लिया जाए।
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के शेष कार्यों को आगामी मई माह तक पूरा किए जाएं।
- नोएडा व ग्रेटर नोएडा की प्रमुख परियोजनाओं में देरी के कारणों की पड़ताल करते हुए उन्हें दूर किया जाए।
- 14 अप्रैल से ज़िला हेडक्वार्टर में 24 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश दिए गए।
- पिछड़े क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर एवं हब की स्थापना के प्रयास किए जाएं