Navratri 2021: देश भर में नवरात्रि को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आम से लेकर खास तक हर्ष और उल्लास के साथ मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं। राजनीति के मैदान में हाथ अजमाने वाले राजनेता भी भक्ति में लीन हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), चिराग पासवान (Chirag Paswan), हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जैसे नेताओं ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है कि नवरात्रि का पावन पर्व शक्ति की आराधना और आध्यात्मिक जागरण का महानुष्ठान है। आज गौरखनाथ मंदिर में देवी स्वरूपा नौ कुमारी कन्याओं के चरण प्रक्षालन कर विधि-विधान से पूजन एवं आरती सम्पन्न करने के उपरांत उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया तथा दान-दक्षिणा देकर प्रणाम किया।

लोजपा नेता चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि आज श्री दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्यापूजन किया और माता रानी का आशीर्वाद लिया। जय माता दी।


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने ट्वीट किया कि दुर्गाष्टमी के पावन अवसर पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कन्या भोज का आयोजन कर मां अम्बे स्वरूपा कन्याओं की पूजा-अर्चना की। बेटियों के चरण से आज निवास धन्य हो गया। बेटियों की उपस्थिति ऐसी कि मानों स्वयं माता मेरे समक्ष प्रत्यक्ष हों।
Navratri 2021: आज महानवमी, जानें हवन-पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
