Navjot Singh Sidhu: यह पंजाब की जनता ही तय करेगी कि कौन मुख्यमंत्री होगा न कि पार्टी आलाकमान, सिद्धू ने आज मीडिया को जवाब देते हुए यह बात कही। पंजाब चुनाव के लिए मतदान से एक महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू का ये बयान सामने आया है।
Navjot Singh Sidhu ने क्या कहा?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “पंजाब के लोग तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा। आपसे किसने कहा कि (कांग्रेस) आलाकमान सीएम बनाएगा?”

सिद्धू ने कहा, “अपने दिमाग में गलतफहमी न रखें। पंजाब के लोग विधायकों को चुनेंगे और वे अकेले तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।”

सिद्धू का यह बयान पार्टी नेता सुनील जाखड़ के बयान के बाद आया है। जिसमें जाखड़ ने कहा था, ‘विधानसभा चुनाव पार्टी “संयुक्त नेतृत्व” के तहत लड़ेगी।’ हालांकि इससे पहले सिद्धू ने खुद कहा था कि पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करना कांग्रेस नेतृत्व पर निर्भर करता है।
संबंधित खबरें…