Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा समन, विवादित बयान पर पूछताछ के लिए बुलाया

0
9
Kunal Kamra Controversy
Kunal Kamra Controversy

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित कविता लिखने के चलते वे कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इस मामले में अब पुलिस ने उन्हें समन भेजा है। पहले, MIDC पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसे बाद में जांच के लिए खार पुलिस को सौंप दिया गया।

खार पुलिस ने कुणाल कामरा के घर पर समन भेजा, लेकिन वे फिलहाल मुंबई से बाहर हैं। इस कारण पुलिस ने यह समन उनके पिता को सौंप दिया। इसके साथ ही, उन्हें व्हाट्सएप के जरिए भी नोटिस भेजा गया और जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने को कहा गया है।

‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’

विवाद को लेकर कुणाल कामरा ने बीती रात इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने लिखा, “मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही चुपचाप इस मामले के शांत होने का इंतजार करूंगा। मैंने वही कहा, जो मिस्टर अजीत पवार (पहले डिप्टी सीएम) ने श्री एकनाथ शिंदे (दूसरे डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था।”

‘हैबिटेट मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं’

अपने बयान में कामरा ने शूटिंग वेन्यू पर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की भी निंदा की। उन्होंने कहा, “एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक मंच होता है, जहां अलग-अलग तरह के शो होते हैं। हैबिटेट (या कोई भी अन्य स्थान) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। न ही किसी राजनीतिक दल को यह तय करने का अधिकार है कि मैं क्या कहूं या करूं। किसी वेन्यू पर हमला करना उतनी ही हास्यास्पद बात है, जितनी कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना, सिर्फ इसलिए कि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।”