संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरु हो रहा है। 19 जुलाई से चलने वाला सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहला सत्र है। मॉनसून सत्र में 23 अहम बिल को पेश किया जाएगा। इसबार सेशन में 31 बिजनेस, 6 ऑर्डिनेंस और 23 बिल महत्वपूर्ण हैं दूसरी ओर विपक्ष तीखे सवालों के साथ सत्र में हिस्सा लेगा।
विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच टीएमसी के सांसद ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर संसद पहुंचे हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी छाता लेकर संसद पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपील करते हैं कि सभी सांसद और पार्टियां कठिन से कठिन सवाल पूछें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बहस का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी सांसदों और पार्टियों से अपील करते हैं कि वे इस पर सवाल पूछें और सरकार से जवाब लें। इससे कोरोना के खिलाफ हमारी जंग मजबूत होगी।
17वीं लोकसभा का छठा सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलने वाला है। इस दौर में 19 बैठकें हो सकती हैं।
गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन्हें देखते हुए कुछ नए मुद्दे भी मॉनसून सत्र के दौरान उठ सकते हैं। ऐसा ही एक मुद्दा धर्मांतरण का है। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से बीते दिनों धर्मांतरण के बड़े गिरोह का खुलासा किए जाने के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई। इस मुद्दे को भाजपा के गोरखपुर से सांसद रवि किशन उठाने की बात कह चुके हैं। इसके बाद बंगाल हिंसा, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर बात होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। इसलिए दोनों सदनों में सार्थक बहस होनी चाहिए। उन्होंने सभी दलों को भरोसा दिया है कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर काम करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।