प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है और उन्हें उम्मीद है कि सभी सदस्य जनहित के मुद्दों को महत्व देंगे। पीएम मोदी ने शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले मंगलवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा “इस सत्र में जन कल्याण के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को संसद में उठाया जाना है। हमारा प्रयास सभी विषयों पर चर्चा कराने का होगा और मुझे भरोसा है सभी सदस्य जन भावनाओं का सम्मान करेंगे।”
#ElectionResult2018 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र बेहद अहम है, सदन में अहम मुद्दों पर बात हो, सरकार संसद में जनहित के बिल लाएगी#pmmodi #bjp pic.twitter.com/L0E0SJHd0X
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) December 11, 2018
शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर गरमा गरम बहस और विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ नोकझोंक की संभावनाओं को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी दलों के सदस्य दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के विषयों को महत्व देंगे और संसद में पेश सभी मुद्दों पर बहस करेंगे और दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि दोनों सदनों के सभी सदस्य जन हित के मुद्दों को नजर अंदाज नहीं करेंगे और संसद का पूरा समय जन महत्व के मुद्दों पर चर्चा के लिए देंगे। प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में भी सोमवार को विपक्षी दलों के सांसदों से यही अपील करते हुए कहा था कि संसद में चर्चा कीजिए। संसद में कार्यवाही स्थगित रहती है तो इससे सरकार को नुकसान होता है, विपक्षी दलों को नुकसान होता है और सबसे बड़ी बात पूरे देश का नुकसान होता है।
-साभार, ईएनसी टाईम्स